गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक्टर जीशान कादरी पर 1.5 करोड़ की हेराफेरी का आरोप

न्यूज डेस्क: बॉलीवुड और अपराध से जुड़ी खबरें आजकल चर्चा में हैं. अनुराग कश्यप की मशहूर फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के राइटर और फिल्म में डेफिनेट का कैरक्टर निभाने वाले अभिनेता जीशान कादरी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. जीशान कादरी पर एक प्रड्यूसर ने धोखाधड़ी और हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. इस प्रड्यूसर का नाम जतिन सेठी बताया जा रहा है.

प्रड्यूसर ने जीशान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने और उनके एक दोस्त ने 1.5 करोड़ रुपये दिए थे. इस रकम से जीशान कथित तौर पर एक ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए वेब सीरीज बनाने वाले थे. हालांकि जीशान ने वह वेब सीरीज नहीं बनाई और पैसा भी वापस नहीं किया.

बता दें कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अलावा जीशान ने ‘मेरठिया गैंगस्टर’, ‘हलाहल’ और ‘छलांग’ जैसी फिल्में भी लिखी हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘होटल मिलन’ जैसी फिल्मों में काम भी किया है. हाल में जीशान दिव्येंदु शर्मा की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई दिए थे.