हिन्दू राष्ट्र

अफवाह नहीं हकीकत

Category वाणिज्य

अयोध्या को लेकर अक्षय का खास प्लान, बनेगा रामसेतु

न्यूज डेस्क: बॉलीवुड के स्टार अक्षय कुमार ने फिल्म सिटी के सिलसिले में यूपी सीएम से मुलाकात तो की ही थी. अब पता चला है कि अक्षय कुमार ने यूपी के लिए कुछ खास प्लान कर रखा है. वह अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूटिंग देश के सबसे बड़े राज्य में करना चाहते हैं. इस सिलसिले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचती भी की है. मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है- एक्टर अक्षय कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में फिल्म राम सेतु की शूटिंग की इजाजत मांगी है.

उत्तर प्रदेश में बनने जा रही भव्य फिल्म सिटी को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाने का ऐलान कर चुके सीएम योगी आदित्यनाथ अपने इस मिशन पर तेजी से जुट गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने मुंबई दौरे पर कई सेलेब्स से मुलाकात भी की थी. इसी कड़ी में उनकी मुलाकात बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से भी हुई थी.

यूपी फिल्म सिटी पर जोरदार चर्चा

अब इस मुद्दे पर जैसा सीएम योगी रवैया रहा है , उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार को इजाजत मिलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. वहीं और भी कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर होती दिख जाएंगी. जब से यूपी में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया गया है, रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी तक, सभी ने कई बड़े सपने दिखा दिए हैं. कोई वहां पर भोजपुरी सिनेमा का विस्तार करना चाहता है, तो कोई विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाना चाहता है. वैसे हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म सिटी के सिलसिले में सीएम योगी की अजय देवगन और गोविंदा से भी मुलाकात संभव है. वे भी इस मुद्दे पर सीएम के सामने अपने विचार रख सकते हैं. उस मुलाकात के बाद हो सकता है कि अजय देवगन की किसी फिल्म की शूटिंग भी यूपी में होती दिख जाए.

लगातार दूसरे दिन क्यों महंगा हुआ चांदी-सोना

न्यूज डेस्क: वैश्विक बाजारों में चमक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन भी पीली धातु के भाव में इजाफा हुआ. गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने आज के भाव के बारे में जानकारी दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी तेजी देखने को​ मिल रही है. इसके पहले बुधवार को घरेलू बाजार में सोने-चांदी के भाव चढ़े हैं.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 481 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. इसके बाद सोने का नया भाव अब 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके पहले बुधवार को सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोना 1,841 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आया.

इसी प्रकार गुरुवार को चांदी की चमक भी बढ़ी है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 555 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 63,502 रुपये पर पहुंच गया. इसके पहले प्रति किलो चांदी का भाव 62,947 रुपये पर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 24.16 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

यह है तेजी के कारण

आज दोनों कीमती धातुओं के महंगे होने के पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटीज तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोना महंगा हुआ है. दूसरी ओर कोविड-19 वैक्सीन के मोर्चे पर भी उम्मीद बढ़ी है. कीमती धातुओं के भाव को इससे भी सपोर्ट मिला है.

सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया ऊंचाई का रिकॉर्ड, शेयर बाजार में तेजी

न्यूज डेस्क: शेयर बाजार ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है. सेंसेक्स अब तक की अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 284 अंकों की तेजी के साथ 44,902 पर खुला. सेंसेक्स ने पहली बार 44,900 का आंकड़ा पार किया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102 अंकों की तेजी के साथ 13,215 पर खुला.

यह सेंसेक्स की अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई भी है. हालांकि बाद में शेयर बाजार की यह तेजी थोड़ी कम हो गयी. सुबह 11 बजे तक सेंसेक्स 87.16 अंकों की तेजी के साथ 44,705.20 पर था.

कारोबार की शुरुआत में करीब 969 शेयरों में तेजी और 226 शेयरों में गिरावट देखी गयी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में तेजी वाले शेयरों में एसबीआई, मारुति, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एशियन पेंट, बजाज फिनसर्व शामिल रहे, जबकि गिरावट वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा आदि शामिल रहे.
निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4 फीसदी, मेटल और ऑटो इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आयी है, जबकि आईटी सेक्टर में बिकवाली देखी गयी.

गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट आयी है. उत्पादन में कटौती को लेकर सउदी अरब और रूस में गतिरोध का माहौल बना है, इस वजह से यह नरमी आयी है. गुरुवार को रुपया सपाट खुला है. डॉलर के मुकाबले रुपया 73.81 पर खुला. बुधवार को यह 73.80 पर बंद हुआ था.

बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत वैसे तो हरे निशान में हुई ​थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में उतार-चढ़ाव शुरु हो गया था. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 37.40 अंकों की गिरावट के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.70 अंक की तेजी के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ.

MDH के मालिक धर्मपाल जी का निधन, जानिये तांगावाले का मशाला किंग तक का सफर

न्यूज डेस्क: MDH मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि आज सुबह 5.30 बजे हार्ट अटैक आने से उनका निधन हुआ. दिल्ली में पिछले 3 हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था. उद्योग जगत में योगदान के लिए महाशय धर्मपाल को पिछले साल पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. वे कभी दिल्ली की सड़कों पर तांगा चलाते थे और फिर अरबों के कारोबारी बने.

महाशय की जिंदगी तकलीफ में गुजरी थी, इसलिए दूसरों का दर्द बांटने को हमेशा आगे रहते थे. उन्होंने महाशय चुन्नीलाल चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की. इसके तहत कई स्कूल, अस्पताल और आश्रम बनवाए, जो गरीबों और जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं.

धर्मपाल का परिवार पाकिस्तान के सियालकोट में रहता था. धर्मपाल की पढ़ने में रुचि नहीं थी. पिता चुन्नीलाल ने काफी कोशिश भी की, लेकिन उनका मन कारोबार में रमता था. 1933 में उन्होंने पांचवीं का इम्तहान भी नहीं दिया और किताबों से हमेशा के लिए तौबा कर ली. पिता ने एक जगह काम पर लगा दिया, लेकिन मन नहीं लगा. एक-एक कर कई काम छोड़े. पिता चिंता में पड़ गए, तब उन्हें सियालकोट में मसाले की दुकान खुलवा दी. यह उनका पुश्तैनी कारोबार था. यह दुकान चल पड़ी. इसे पंजाबी में महाशियां दी हट्‌टी (महाशय की दुकान) कहा जाता था. इसीलिए उनकी कंपनी का नाम इसी का शॉर्ट फॉर्म MDH पड़ा.

सब ठीक चल रहा था. उसी समय देश का विभाजन हो गया. सियालकोट पाकिस्तान में चला गया. परिवार सब कुछ छोड़कर सितंबर 1947 को अमृतसर फिर कुछ दिन बाद दिल्ली आ गया. तब उनकी उम्र 20 साल थी. विभाजन के दर्द को उन्होंने बखूबी देखा और महसूस किया था. उन्हें पता था कि परिवार पाकिस्तान में सब कुछ छोड़ आया है और हिंदुस्तान में सब नए सिरे से शुरू करना है.

जेब में सिर्फ 1500 रुपए थे. परिवार पालना था, इसलिए उन्होंने 650 रुपए में एक तांगा खरीदा और इस पर सवारियां ढोने लगे. एक सवारी से दो आना किराया लेते थे, लेकिन कहते हैं न कि जिसका काम उसी का साजे. महाशय का मन तो कारोबार में रमता था, इसलिए दो महीने बाद तांगा चलाना बंद कर दिया. जो पूंजी थी उसी में घर पर ही मसाला बनाना और बेचना शुरू कर दिया.

बाद में दिल्ली के कीर्तिनगर में कम पूंजी के साथ पहली फैक्ट्री लगाई. आज MDH देश-दुनिया में अपना स्वाद और खुशबू बिखेर रहा है. इसके मसाले लंदन, शारजाह, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर समेत कई देशों में मिलते हैं. 1000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और चार लाख से ज्यादा रिटेल डीलर्स हैं. करीब 2000 करोड़ रुपए का कारोबार है. इस कंपनी के पास आधुनिक मशीनें हैं, जिनसे एक दिन में 30 टन मसालों की पिसाई और पैकिंग की जा सकती है.

निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट बाजार में उतरी, जानिये कीमत

न्यूज डेस्क: निसान मोटर इंडिया ने प्रतियोगितामूलक बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में उतार कर मारुति की विटारा ब्रेजा, हुंदै की वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 तथा होंडा की डब्ल्यूआर-वी को कड़ी टक्कर देने का निर्णय लिया है. कंपनी ने बुधवार को कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को बाजार में उतारा है. इसकी दिल्ली शोरूम मे कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

इस मॉडल को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ पेश किया गया है. यह वाहन मारुति की विटारा ब्रेजा, हुंदै की वेन्यू, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300 तथा होंडा की डब्ल्यूआर-वी के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. हालांकि, इन वाहनों की कीमत मैग्नाइट से कहीं अधिक है.

नयी मैग्नाइट के एक लीटर के पेट्रोल संस्करण का दाम 4.99 लाख से 7.55 लाख रुपये है. वहीं एक लीटर के टर्बो पेट्रोल टिम्स की कीमत 6.99 लाख से 8.45 लाख रुपये है.

टर्बो पेट्रोल सीवीटी संस्करण का दाम 7.89 लाख से 9.35 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा है कि इस मॉडल के लिए शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक बुकिंग के लिए होगी.

निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष सिनान ओजकोक ने कहा, ‘‘नयी मैग्नाइट निसान नेक्स्ट रणनीति के तहत भारतीय और वैश्विक बाजार में एक नए अध्याय की शुरुआत है. इस वाहन को ‘भारत में दुनिया के लिए’ सिद्धान्त के साथ बनाया गया है. इस वाहन में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो उपभोक्ताओं को एक अलग, नवोन्मेषी और आसान स्वामित्व का अनुभव प्रदान करेंगे.’’

यूपी में फिल्मसिटी बनाने को सक्रिय हुए योगी, उद्धव की नींद उड़ी

न्यूज डेस्क: यूपी फिल्म सिटी को लेकर जारी सियासी जंग के बीच योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुंबई पहुंचकर फिल्मी सितारों से मुलाकात की. इस दौरान अक्षय कुमार से लेकर सिंगर कैलाश खेर तक कई हस्तियां सीएम योगी से मिलने पहुंची. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए योगी की इस तेजी को देखकर महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. यूपी फिल्म सिटी के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की नींद उड़ी हुई है.

योगी के दौरे से पहले उनके बयान में भी बेचैनी साफ झलकी. उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए कहा कि कोई यहां से जबरन बिजनस लेकर नहीं जा सकता है. दूसरी ओर नोएडा में फिल्म सिटी की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है. अथॉरिटी ने फिल्म सिटी की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने लिए एजेंसी से 3 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं. 7 दिसंबर को तकनीकी निविदा खोली जाएगी. 15 दिसंबर तक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा.

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके मुंबई दौरे के बीच मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने उनसे मुलाकात की और अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ पर चर्चा की. यह जानकारी अक्षय कुमार और सीएम योगी आदित्यनाथ से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली है. सीएम योगी आदित्यनाथ से अक्षय कुमार ने शहर के ट्राइडेंट होटल में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में बनने जा रही फिल्म सिटी को लेकर भी बातचीत की गई. सीएम योगी आदित्यनाथ और अक्षय कुमार की मुलाकात से जुड़ी तस्वीरें वूंपला ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की हैं.

अक्षय कुमार से हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम संभावनाएं हैं और इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है. राज्य में फिल्म शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है. उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर संभव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है. सीएम योगी ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टायलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया. ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता बढ़ाने में मददगार सिद्ध होती हैं.

मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर खुशी भी जताई. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है. बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं. हालांकि, अक्षय कुमार की इस फिल्म को फैंस से भी मिला-जुला रिएक्शन ही प्राप्त हुआ.

शेयर बाजार में बहार, निफ्टी 13 हजार पार

न्यूज डेस्क: मंगलवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 505.72 अंक चढ़कर 44,655.44 अंक और निफ्टी 140.10 अंक की बढ़त के साथ 13,109.05 के स्तर पर बंद हुआ.

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 120 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला. विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा मजबूत हुई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 126.62 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,276.34 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.45 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,001.40 अंक पर था.

सोमवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर, बांड और मुद्रा बाजार बंद रहे. बीते सप्ताह वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. कोविड-19 के टीके से जुड़ी अच्छी खबरों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट ऊंचाई पर पहुंचा था. जापान का बेंचमार्क निक्की-225 शुरुआती कारोबार में मात्र 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,657.18 अंक पर था.